Wednesday, June 27, 2018

दर्द से कराहती बेसहारा वृद्धा का छात्रा ने कराया इलाज


वाराणसी। मानवता की सेवा का लबादा ओढ़े बहुत सी स्वयं सेवी संस्थाएं सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए समाजसेवा का दिखावा करती हैं वहीं कुछ ऐसे युवा हैं जो बुजुर्ग बेसहारों को जहां पीड़ा में देखते हुए उनके मन का समाजसेवा कार्य रुप में आ जाता है। कुछ इसी तरह की सेवा करते दिखीं बीएचयू से एमएसडब्लू (मास्टर आफ सोशल वर्क) की छात्रा नेहा दूबे। दरअसल नेहा को यह वृद्धा वहां मिली जहां पर मलीन बस्ती के बच्चों को पढ़ाने तथा उनमें अच्छी आदतें डालने के प्रति जागरुक करती हैं। उक्त वृद्धा बेहद पीड़ा से कराह रही थी। उसके हाथ में सूजन देख समझते देर न ली कि उसका हाथ टूट गया है। वह उसे लेकर एसएसपीजी मंडलीय अस्पताल पहुंची जहां पर समाजसेवी अमन यादव ने उसका पूरा सहयोग किया वहीं अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को जब पता चला कि उक्त महिला बेसहारा है तो उन्होने प्लास्टर का चार्ज जो कि चार सौ रुपये होता है, माफ कर दिया। इलाज होने के बाद वृद्धा का दर्द कम हुआ। तो अमन ने उसे पानी और शीतल पेय देकर उसकी सूखती हलक को राहत दी। नेहा का यह प्रयास उन युवाओं के लिए सीख है जो बुजुगरे को सड़क पार कराने से भी कतराते हैं। नेहा बताती हैं कि उन्हें इसका जज्बा अपनी मां से मिला है।