Friday, June 1, 2018

अस्सी की तर्ज पर भैंसासुर घाट पर भी होगा सुबह-ए-बनारस


हेलीकाप्टर से कराएंगे पर्यटकों को काशी दर्शन, यूपी टाउन प्लानर एक्ट शीघ्र
काशी की समस्याओं का होगा समाधान
वाराणसी प्रदेश के राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने वाराणसी में औद्योगिक वातावरण को बेहत्तर बनाने पर जोर देते हुए कहॉ कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराएं। उन्होने करखियॉव में उद्यमी से गुण्डा टैक्स मांगने तथा श्रमिकों का उत्पीड़न करने के कारण इकाई के तीन दिन से बंद होने की जानकारी पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी को एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी, श्रम अधिकारी सहित संबंधित उद्यमी के साथ शुक्रवार को बैठक कर समस्या का समाधान सुनिश्चित कराते हुए इकाई को तुरन्त चालू कराने का निर्देश दिया। उन्होने अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। कहा कि उद्यमियों का उत्पीड़न कत्तई बर्दाश्त नही किया जायेगा। श्री तिवारी शुक्रवार को कमिश्नरी अनुश्रवण कक्ष में इन्वेस्टर समिट में वाराणसी में इकाई की स्थापना हेतु 263 करोड़ के निवेश हेतु एमओयू हस्ताक्षर करने वाले उद्यमियों के साथ बैठक की। उन्होने बताया कि वाराणसी में इकाई की स्थापना कर 263 करोड़ का निवेश करने संबंधित 14 उद्यमियों की सूची उद्योग विभाग को प्राप्त हुई है। उन्होने कमिश्नर एवं जिलाधिकारी को बताया कि सरकार की मंशा है कि उद्यमियों को इकाइयों की स्थापना में किसी भी प्रकार की समस्या न हो और किसी भी स्तर पर आने वाली समस्याओं का निस्तारण प्रत्येक दशा में प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का टाउन प्लानर एक्ट शीघ्र आने वाला है। उसके बाद तमाम समस्याओं का समाधान सहित विकास का रास्ता खुलेगा। उन्होने उद्यमियों से कहा कि वाराणसी में तमाम 4-6 लेन की सड़के बन रही, रिंग रोड बन गया है। इन सड़कों के किनारे आसपास 5000 लोगो को बैठने की क्षमता वाले कंवेंशन सेंटर आदि बनाने की अपील की। उन्होने अस्सी घाट पर होने वाले सुबहे बनारस की तर्ज पर पर्यटकों के लिये भैंसासुर घाट पर सुप्रभातम कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने गंगा में पर्यटको के लिये रामनगर से राजघाट तक संचालित होने सोलर वोट के लिए खिड़किया घाट पर चार्जिग प्वाइंट बनाने का निर्देश दिया। पर्यटकों की सुविधा हेतु काशी दशर्न के लिये हेलीकाप्टर सुविधा मुहैया कराने हेतु उद्यमियों द्वारा हेलीकाप्टर संचालन किये जाने की जानकारी पर मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि डबल इंजन वाले हेलीकाप्टर के ही संचालन की अनुमति मिलेगी। वाराणसी-इलाहाबाद, वाराणसी-पटना, वाराणसी-आगरा एवं वाराणसी-लखनऊ 2500/- रपए में पर्यटको के लिए सी-प्लेन संचालन करने की उद्यमियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा में सी-प्लेन उतरेगा और वहीं से उड़ान भरेगा। इसके लिये आवश्यक सुविधायें मुहैया कराने का भरोसा दिया। मंत्री ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु उद्यमियों से भूमिगत पार्किग स्थल बनाने की भी अपील की। बैठक में एमएलसी अशोक धवन, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र, एसएसपी आरके भारद्वाज, वीसी वीडीए राजेश कुमार, उपायुक्त उद्योग करुणा राय सहित भारी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।