काशी हिंदू विश्वविद्यालय
के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय वैदिक दर्शन विभाग के प्रो. राजाराम शुक्ल
को संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया है। शासन से प्रो.
शुक्ल को इसकी सूचना टेलीफोन के माध्यम से मिली है।
प्रो. शुक्ल ने कहा कि
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के
लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। संस्कृत की ख्याति को बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों
को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाएगी। वर्तमान समय में संस्कृत की उपयोगिता को बढ़ाने
की दिशा में भी विचार-विमर्श कर पाठ्यक्रम को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य
किया जाएगा।
प्रो. शुक्ल ने कहा कि
काशी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की गरिमा को बनाए रखने तथा आगे बढ़ाने
के लिए हरसंभव प्रयत्न करूंगा। संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति यदुनाथ दुबे फरवरी
में रिटायर हो गए थे और उन्हें तीन माह का विस्तार दिया गया था।